नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि रक्षा मामलों पर संसदीय समिति के सदस्य होने के बावजूद राहुल गांधी एक बार भी उसकी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन सेना के शौर्य पर हमेशा सवाल उठाते रहते हैं. Also Read कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से हॉट हैं ये मॉडल

  जेपी नड्डा ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर यह निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी ऐसी शानदार राजवंशीय परंपरा से संबंध रखते हैं जहां पर रक्षा के मुद्दे और उन मुद्दों के लिए बनाई गई समितियां महत्व नहीं रखती. Click करें और_जाने_किस_ एक्ट्रेस_ का_सेक्स_ Video_ हुआ_ वायरल_

उन्होंने ट्वीट (Tweet) में लिखा- “राहुल गांधी रक्षा मामलों की स्थायी समिति की बैठक में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन दुख की बात है कि वह लगातार देश को हतोत्साहित कर रहे हैं और हमारी फौजों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. वह हर वो चीज कर रहे हैं, जो विपक्ष के किसी जिम्मेदार नेता को नहीं करनी चाहिए.

बीजेपी (BJP) अध्यक्ष ने कहा, “राहुल गांधी एक ऐसे गौरवशाली वंशवाद परंपरा से ताल्लुक रखते हैं, जहां रक्षा मामलों में समितियां मायने नहीं रखती हैं, सिर्फ आयोग काम करते हैं. कांग्रेस में ऐसे कई काबिल लोग हैं, जो संसदीय मामलों को समझते हैं, लेकिन वंशवाद के चलते ऐसे नेताओं को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. बहुत दुख की बात है.”