गाजीपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर के ITI मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शासन काल को याद करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.

जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था, लेकिन उन पैसों से जमीन पर कोई काम नहीं होता था.

इसे भी पढ़ें- किसानों की समस्या पर अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा के सभी वादे झूठे निकले

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए, तो गुंडा राज खत्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में IT अफसरों की फाइव स्टार पार्टी, गुटखा किंग के फार्म हाउस पर अधिकारियों ने जमकर पार्टी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज फोरलेन का वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और यूपी में भी डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी.

इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन