JP Nadda in Raipur : रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक चल रही है. जेपी नड्डा रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कोर ग्रुप सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा ने बूथों के ग्रेडेशन की स्थिति पूछी? और कहा कि डी कैटेगरी कितनी बूथ सी,बी और ए में बदली?

जेपी नड्डा ने कोर ग्रुप सदस्यों को कहा कि मतदान में अब वक्त नहीं है. अब पर्सन टू पर्सन मैथड से काम करना होगा. बूथ ग्रेडेशन का वक्त अब खत्म हो गया. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने की चिंता मत कीजिए. यदि बूथ में कोई कार्यकर्ता नाराज है तो उसकी नाराज़गी दूर कीजिए. चुनाव ख़ुद-ब-ख़ुद जीत जाएंगे.

बता दें कि जेपी नड्डा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. इस दौरान नड्डा भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी प्रचार भी करेंगे.