शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का (Lok Sabha Election 2024) चुनावी अभियान तेज हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से दो दिवसीय एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और इंदौर में चुनाव प्रचार करेंगे।
जेपी नड्डा आज शहडोल और जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:30 बजे जबलपुर में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे जबलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन और शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय में जबलपुर क्लस्टर की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं जेपी नड्डा कल बुधवार को इंदौर और उज्जैन जाएंगे। 3 अप्रैल को उज्जैन में महाकाल दर्शन और इंदौर में क्लस्टर बैठक में शामिल होंगे।
CM मोहन के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा, शहडोल और जबलपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम शहडोल और जबलपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कार्यक्रमों उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को छिंदवाड़ा से सुबह 8.55 बजे रीवा पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10.45 बजे जबलपुर पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी कर उनके साथ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सीएम मोहन दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर जाएंगे और शाम 6 बजे शहीद स्मारक में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसके बाद भाजपा कार्यालय रानीताल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मोहन रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे।
4 दिवसीय अंचल दौरे पर सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। वे 4:00 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से बाय रोड शिवपुरी जिले के कोलारस के लिए रवाना होंगे। अपने दौरे के दौरान सिंधिया बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 5 अप्रैल को गुना जिले के बमोरी से भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दमोह में कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज दमोह जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे दमोह पहुंचेंगे। जहां दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के नामांकन दाखिल रैली में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे दमोह से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
ग्वालियर का नया एयरपोर्ट टर्मिनल आज से होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण के 22 दिन बाद आज से ग्वालियर के नए टर्मिनल ऑपरेशनल होगा। 534 करोड़ की लागत से तैयार हुई नई बिल्डिंग से आज से विमानों का संचालन होगा। दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट नए टर्मिनल पर लैंड करेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री दिल्ली की फ्लाइट से यात्रियों के साथ नए टर्मिनल पर आएंगे। चेक इन काउंटर, बोर्डिंग गेट बढ़ने से लंबी लाइन नहीं लगेगी। यात्री एयरोब्रिज से सीधे विमान में पहुंचेंगे। नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को साथ 7 ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो पुराने में नहीं थी। विशेष तौर पर यात्रियों को खान-पान के साथ शॉपिंग करने की सुविधा मिल सकेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक