गौरव जैन, गौरेला पेंड्रा मरवाही. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए रविवार को जिले के पेण्ड्रा पहुंचे. उन्होंने यहां कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा.
इस दौरान नड्डा ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार है. जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार होगा, लोगों के साथ धोखा होगा, छल होगा, अनाचार होगा. 23 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया, अब हम ही इसको संवारेंगे. पिछले नौ सालों के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
नड्डा ने कांग्रेस सरकार को आढ़े हाथ लेते हुआ कहा कि भाजपा शासन में ही विकास की गारंटी है. अगर आप कांग्रेस को लेकर आते हैं तो लूट की गारंटी है. छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने घोटालों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जमकर शराब घोटाला किया है. इनके राज्य में करोड़ो का चावल घोटाला, कोयला घोटाला हुआ है. जिसमें सरकार के नजदीकी लोग आज भी जेल में हैं. नड्डा ने कहा कि उन्होंने गौ माता तक को नहीं छोड़ा. जिसमें गौठान घोटाला के साथ-साथ गोबर घोटाला भी किया है. आरोपों की झड़ी लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक ट्रांसफर में भी बहुत काला पीला किया गया है.
सभा के दौरान नड्डा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सट्टेबाजों से सांठगांठ की. 508 करोड़ रुपये चुनाव लड़ने के महादेव एप ने दिया है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार में कोई अंतर नहीं है. ये एक सिक्के के दो पहलू हैं. छत्तीसगढ़ के चुनावी घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए जनता के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों और महिलाओं के लिए बहुत कुछ करने जा रहे हैं. जिसमें किसानों के लिए 3100 रुपये धान का समर्थन मूल्य और महतारी वंदन योजना के तहत साल में 12 हजार रुपये देने का वादा किया है. छत्तीसगढ़ के नौजवान साथियों के लिए 1 लाख रिक्त सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री बघेल ने 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया. गरीबों के साथ हुए अन्याय को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी जाएगी. बिना नल के कोई घर नहीं होगा. जेपी नड्डा ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया. साथ ही नारायणपुर के भाजपा कार्यकर्ता रतन दुबे के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें