सुधीर दंडोतिया, भोपाल: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जोर शोर से जुटी हुई है। आज शनिवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में लोकसभा प्रभारियों और सह-प्रभारियों की बैठक हुई। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बैठक ली। जानकारी के अनुसार गांव चलो अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है गांव चलो अभियान?

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ‘गांव चलो अभियान’ चला रही है। इसका मकसद लोकसभा चुनाव से पहले अपनी योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाना है। इस अभियान के तहत 24 घंटे के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांव में हितग्राहियों के बीच रुकना है और शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचना है और योजनाओं का फीडबैक लेना है।

BJP का इलेक्शन प्लान: किसान सम्मेलन के जरिए 1 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने की तैयारी, मंत्री, विधायक समेत तमाम पदाधिकारी होंगे शामिल

अमित शाह का MP दौरा

बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मध्यप्रदेश में भी पार्टी के शीर्ष नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल रविवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में कई महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। अमित शाह कल दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर निजी होटल पहुंचेंगे। ग्वालियर–चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में भाग लेंगे। फिर भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H