शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब एक करोड़ किसानों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने लोकसभा इलेक्शन प्लान तैयार किया है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन हर विधानसभा में होंगे। संबंधित विधानसभा के मंत्री, विधायक, वर्तमान सांसद समेत प्रदेश पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे।

उज्जैन में विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का होगा शुभारंभ, 1 मार्च को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का किया जाएगा लोकार्पण

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इन सम्मेलनों की जिम्मेदारी सिर्फ बीजेपी किसान मोर्चा की नहीं बल्कि सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को सौंपी गई है। किसानों से संबंधित योजनाओं के साथ किसानों को लेकर बीजेपी के विजन को भी पहुंचाया जाएगा। इसमें कृषि संबंधित तमाम हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। किसानों से संवाद से नई दिशा और नीति भी तैयार होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में काम करती है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार और संगठन अपने स्तर पर निरंतर प्रयास कर रहा है।

कृषि मंडी में दिनदहाड़े चोरी: गल्ला व्यापारी के काउंटर से 60 हजार पार, CCTV में कैद हुए बदमाश

बीजेपी शासनकाल में 20 हजार किसानों की आत्महत्या- कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बीजेपी के किसान सम्मेलनों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। यही कारण है कि दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल करीब 20 हजार किसानों ने आत्महत्या की। दोगुनी आय का दावा करने वाली बीजेपी सरकार में कृषि घाटे का धंधा बन गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसान हितैषी है तो तत्काल स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनावों में किसान बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H