कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। सूने मकानों से लेकर सड़कों पर लूट की वारदातें सामने आ रही है। वहीं अब कृषि उपज मंडी में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ऐसा एक मामला सामने आया है जहां कृषि उपज मंडी में एक गल्ला व्यापारी के काउंटर से 60 हजार रुपए की चोरी हो गई। 

MP में जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस, टेंडर जारी, जानें किस इलाके से होगी पहली शुरुआत

चोरी की जानकारी लगने के बाद व्यापारी ने वहां पर लगे CCTV की जांच की जिसके बाद उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि दो बदमाश दिनदहाड़े पहले बाइक से वहां पहुंचते हैं। उसके बाद अस पास किसी को न देखकर मौके का फायदा उठाकर गल्ला व्यापारी के काउंटर में रखे 60 हजार रुपए लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। फुटेज सामने आने के बाद व्यापारियों ने विजयनगर थाने में इसकी शिकायत की। 

बिजली विभाग के अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप: लोकायुक्त में शिकायत के 1 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, फरियादी ने कहा- दबाव में आकर…

व्यापारियों की शिकायत के बाद विजयनगर थाना पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई है। एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

निगम की गाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ‘NO भिक्षा का संकल्प’ लेकर बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ी

व्यस्तम इलाके में भी नहीं चूके चोर

जिस जगह यह चोरी हुई है वह शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक है। यहां सुबह से लेकर शाम तक व्यापारियों, किसानों समेत सैंकड़ों लोगों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद शातिर चोरी की वारदात से नहीं चूक रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H