कुमार इंदर, जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बज गया है. राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने चुनावी अखाड़ा संभाल लिया है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. नड्डा पहले जबलपुर का दौरा करेंगे. जहां आज वे महाकौशल अंचल से ही मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, बीजेपी अक्ष्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मंगलवार को सुबह 11 बजे दिल्ली से डुमना विमानतल आगमन होने जा रहा है. जेपी नड्डा 11:30 बजे मानस भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 5:00 बजे शहीद स्मारक गोल बाजार में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम के मुताबिक, नड्डा शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के संभागीय कार्यालय रानीताल पहुंचकर जबलपुर संभाग के क्लस्टर प्रभारियों की कोर कटी बैठक में सम्मिलित होंगे. शाम 7:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम नगर स्थित पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर एम सी डाबर जी के निवास स्थान में जाकर उनसे भेंट करेंगे.

शहडोल प्रवास पर भी जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दोपहर 1 बजे डुमना से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां शाम 4 बजे वह पुनः वापस जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार की रात्रि विश्राम जबलपुर संस्कारधानी में ही करेंगे. अगले दिन बुधवार को सुबह जबलपुर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H