अजयारविंद नामदेव, शहडोल. 2024 का शंखनाद होने के बाद लोकसभा चुनाव के सियासी रण में अब भाजपा के स्टार प्रचारकों की शहडोल में एंट्री हो गई है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मैदान में उतर गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवासीय शहडोल दौरे पर पहुंचे. शहडोल संसदीय क्षेत्र की बेजीपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के समर्थन में शहडोल के हृदय स्थल न्यू गांधी चौक में विशाल आम सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि शहडोल से भी कमल खिलाइए. देश के विकास में योगदान दीजिए.

नड्डा ने कहा कि विकास की दृष्टि से अभी जो 10 साल में शहडोल की चिंता हुई है आगे भी शहडोल एक लंबी छलांग लगाकर विकास में और तेजी गति से बढ़ेगा. साथ ही उन्होनें कहा कि यह जो इंडिया गठबंधन है न यह भ्रष्टाचारियों का टोला है. विपक्ष के सारे नेता बेल पर हैं. हेमंत सोरेन जेल में हैं कि नहीं है, केजरीवाल जेल में हैं कि नहीं हैं, मनीष सिसोदिया जेल में हैं कि नहीं हैं, सत्येंद्र जैन जेल में हैं कि नहीं हैं, आजम खान जेल में हैं कि नहीं हैं, प्रिया मलिक जेल में हैं कि नहीं है. यह इंडी एलियांज के नेता सारे के सारे बेल पर हैं.

CM मोहन का रीवा दौरा: कई कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- Congress ने हिंदुओं को बार-बार अपमानित किया

I.N.D.I. अलायंस भ्रष्टाचारियों का टोला

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी की लड़ाई देश को आगे ले जाने की लड़ाई है. मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी हटाओ, भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है. जबकि I.N.D.I. अलायंस भ्रष्टाचारियों को बचाने का टोला है. इनके नेताओं ने सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं. मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति ही बदल दी. अब विकास की संस्कृति चल पड़ी है.

बड़ी खबरः MP में कांग्रेस के तीन सीटों पर जल्द होगा प्रत्याशियों का ऐलान, एक-एक नाम पर लगी मुहर

शहडोल के 3 लाख किसानों को मिल रही सम्मान निधि

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अगर देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों को हर चौथे महीने दो हजार रुपए देने का काम हुआ है, तो उनमें 80 लाख किसान सिर्फ मध्य प्रदेश के हैं और 3 लाख किसान शहडोल के हैं, जिनके खाते में सीधे दो-दो हजार रुपए जा रहे हैं. इसी तरह यहां 3 लाख बहनों को गैस कनेक्शन मिला है. इसी तरह शहडोल के 83 हजार लोगों को यहां आयुष्मान कार्ड मिला है.

छिंदवाड़ा मेरे लिए चुनाव क्षेत्र नहीं बल्कि मेरी जिंदगी- कमलनाथ

शहडोल में बना मेडिकल कॉलेज

सभा में नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज देने का काम हुआ है, वही शहडोल में भी मेडिकल कॉलेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा था कि यहां के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में आज ये सब संभव हो पा रहा है. इसका कारण है आपका सही चुनाव.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY