हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी कार चोरी हो गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद किया था। अब इस गिरोह का एक और सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी करने वाली हरियाणा की गैंग थी।

आरोपी लग्जरी कार से पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। हरियाणा गैंग के सदस्य को इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नवीन कश्यप मुख्य रूप से रायपुर का रहने वाला है। जिसकी लखनऊ जेल में हरियाणा गैंग से मुलाकात हुई थी।

नशे में धुत ड्राइवर ने 6 लोगों को मारी टक्कर, ठोकर मारने के बाद खंभे से टकराई कार, भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, Video देख दहल उठेगा दिल

इंदौर में भी दिया था चोरी की वारदात को अंजाम

मुलाकात के बाद नवीन कश्यप ने हरियाणा गैंग के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया। आरोपी लग्जरी कारों से आकर दूसरी लग्जरी कारों को आसानी से चोरी कर मिनट में फरार हो जाते थे। नवीन कश्यप ने इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार: दहेज का सामान वापस नहीं करने पर समधन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की थी हत्या  

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नवीन कश्यप की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक नवीन कश्यप हरियाण की गैंग का सदस्य है। जिसने पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार भी दिल्ली में चोरी कर ली थी। फिलहाल, पुलिस नवीन कश्यप से जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी मामले में भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H