कुमार इन्दर, जबलपुर। जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान जूडा ने हाईकोर्ट में हड़ताल खत्म करने की जानकारी दी. साथ ही जूनियर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेजों से रजिस्ट्रेशन रद्द करने के नोटिस वापस लेने की कोर्ट से मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर नगर निगम का 5162 करोड़ का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं
सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार और जूनियर डॉक्टर्स का जवाब रिकॉर्ड पर लिया. वहीं कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हड़ताल खत्म होने से अवमानना याचिका पर तुरंत सुनवाई जरूरी नहीं है. हालांकि हाईकोर्ट ने कल यानी मंगलवार को अवमानना याचिका पर सुनवाई करने के तारीख दी है.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना रोकथाम के लिए बीजेपी नेताओं ने जनजागरण अभियान को दिखाया हरी झंडी, कार्यक्रम में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
बता दें कि जूनियर डॉक्टरों ने पिछले 7 दिनों से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की. जूनियर डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगे मान ली है. हालांकि जूडा के द्वारा कहा गया है कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को मानने के आदेश पारित होने के बाद ही वे काम पर लौटेंगे.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, सिंधिया के नाम पर वसूली करने के लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स (जूडा) की हड़ताल के विरोध में बीते दिनों हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर 4 जून को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को अवैध बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि जूडा अगले 24 घंटे के भीतर अपनी हड़ताल खत्म करे और काम पर लौटे. हालांकि जूडा ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी अपनी हड़ताल खत्म नहीं की.
इसे भी पढ़ें ः बाजार बंद होने से व्यापारियों में नाराजगी, मंत्री ने कहा- जनता के हित में गाइडलाइन बना रहे
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक