अलवर। यौन शोषण के आरोप में बंद फलाहारी बाबा की ज्यूडिशियल कस्टडी 23 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की युवती से यौन शोषण के आरोप में अलवर के सेंट्रल जेल में बंद फलाहारी बाबा की पेशी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस दौरान एसीजेएम संख्या-3 प्रवीण कुमार मिश्रा ने आरोपी फलाहारी बाबा की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाने के आदेश दिए.
बता दें कि इससे पहले फलाहारी बाबा की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से 5 अक्टूबर को खारिज हो गई थी. इसके बाद बाबा के वकील ने 25 अक्टूबर को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पेश की, लेकिन बाद में जमानत याचिका वापस ले ली थी.
ये भी पढ़ें-
EXCLUSIVE- जीभ में शहद भरकर लड़कियों को चाटने के लिए कहता था फलाहारी बाबा !
बता दें कि कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी यानि फलाहारी बाबा तब सुर्खियों में आ गए थे, जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद 23 सितंबर को फलाहारी बाबा को अलवर के मधुसूदन सेवा आश्रम से गिरफ्तार किया गया था.