Judicial Service Recruitment 2024 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस-2023 के तहत एडवोकेट के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी तरह के आरक्षण का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य प्रदेशों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या (Judicial Service Recruitment 2024)

● सामान्य पद 35

● ईडब्ल्यूएस पद 08

● एससी पद 17

● एसटी पद 01

● ओबीसी पद 22

योग्यता (Judicial Service Recruitment 2024)

● मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से एलएलबी/ एलएलएम की डिग्री हो. साथ ही न्यूनतम सात साल तक कोर्ट में प्रैक्टिस करने का अनुभव हो.

वेतनमान 1,44,840 रुपये से 1,94,660 रुपये.

आयुसीमा

● न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.

● अधिकतम आयु में यूपी के अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग, ओबीसी वर्ग और दिव्यांगों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

● आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

● उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

● लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी. पहली प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा.

आवेदन शुल्क

● सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग और यूपी राज्य के अलावा अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये. यूपी के अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1200 रुपये.

● यूपी के सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के दिव्यांगों के लिए 750 रुपये.

● यूपी के अनुसूचित वर्ग/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिव्यांगों के लिए 500 रुपये.

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https// www.allahabadhighcourt.in) पर जाएं.

● होमपेज पर सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करें. यहां रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

● नए पेज पर लिस्ट ऑफ रिक्रूटमेंट सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे.

● यहां ‘Advertisement – Direct Recruitment to U.P.H.J.S.- 2023 PDF’ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. इससे विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. अब विज्ञापन के पीडीएफ को अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.

● इस वेबसाइट (https// apps. allahabadhigh court.in/hjs) पर जाएं. नए पेज पर दाईं ओर इंपोर्टेट डाक्यूमेंट के नीचे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.

● अब खुलने वाले पेज पर अपना नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति, आधार नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें. अब सही का निशान लगाकर सब्मिट पर क्लिक कर दें.

● पिछले पेज पर वापस जाएं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के ठीक नीचे लॉगइन पर क्लिक करें. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा भरें और लॉगइन पर क्लिक कर दें. इससे आवेदन-पत्र खुल जाएगा.

● इसके बाद आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे- शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल को अपलोड कर दें.

● अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें. अब आवेदन पत्र को एक बार फिर पढ़ लें. इसके बाद कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

● अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.