दिल्ली. मोदी सरकार के आर्थिक क्षेत्र में किए गए कामों का नतीजा धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोगों के सामने आ रहा है. आटीआर भरने वालों के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि सरकार की कोशिशें रंग ला रही है.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या में 71 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल 31 अगस्त तक की समयसीमा तक 5.42 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि तक सिर्फ 3.17 करोड़ आईटीआर फाइल हुए थे.
अगर सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो निश्चित ही टैक्सपेयर्स की बड़ी संख्या ने इस बार रिटर्न फाइल किया है. जिससे सरकार को अच्छे खासे राजस्व की आय होगी. गौरतलब है कि 31 अगस्त के बाद रिटर्न भरने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.
चुनावी साल नजदीक होने औऱ विपक्ष के लगातार निशाने पर रहने के बाद मोदी सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक अच्छी खबरें आ रही हैं. जहां जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है वहीं आईटीआर भरने वालों की संख्या में उत्साहजनक इजाफा सरकार के लिए राहत की खबर है.