रायपुर- राजधानी रायपुर के भाटागांव इलाके में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शराबी युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा दी. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नशे में धुत्त युवक जगन्नाथ घर पर पत्नि और मां के बीच हुए झगड़े के बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया था.
पेशे से मजदूरी करने वाले जगन्नाथ के दो बच्चे हैं. भाठागांव के जिस पानी टंकी से जगन्नाथ ने छलांग लगाई वह सघन आबादी क्षेत्र में हैं, लिहाजा मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जगन्नाथ को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन समझाइश के बीच उसने छलांग लगा दी.