Jungle Safari Closed for 3 Months : देश के अलग अलग हिस्सों में धीरे- धीरे मानसून पहुंच रहा है. मानसून का आना नेशनल पार्क के बंद होने की खबर भी लाता है. अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है आप मानसून के लिए बंद होने से पहले नेशनल पार्क और अभयारण्यों में जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे.

1 जुलाई से बंद हो रहे (Jungle Safari Closed for 3 Months)

1 जुलाई से प्रदेश के सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और अभयारण्य बंद हो रहे है. बारिश और मानसून को लेकर वन विभाग (मंत्रालय) ने फैसला लिया है. ऐसे में 30 जून को अंतिम जंगल सफारी होगी. 3 महीने बाद एक अक्टूबर से जंगल सफारी फिर शुरू होगी. मानसून के लिए नेशनल पार्क व अभयारण्यों को एक बार बंद कर देने के बाद कम से कम 4-5 महीनों के बाद ही जंगलों को फिर से टूरिस्टों के लिए खोला जाएगा.

इन जंगलों को फिर से कब से खोला जाएगा यह अलग-अलग राज्यों और वहां बारिश के बाद उत्पन्न परिस्थिति पर निर्भर करती है. चलिए आपको बता देते हैं कि खासतौर पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के जंगल मानसून के लिए कब से बंद किये जाने वाले हैं.