शब्बीर अहमद, भोपाल। Junior Doctors Group Suicide Warning case: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। राज्य मानव अधिकार आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन को नोटिस जारी किया है और आत्महत्या की चेतावनी मामले में जवाब तलब किया है। साथ ही मानव अधिकार आयोग ने पूछा है कि मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन प्रदेश के कितने सरकारी और निजी कॉलेजों में जारी है। 

Junior Doctors Group Suicide Warning Case: दरअसल राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में एक गुमनाम लेटर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। लेटर में GMC के माहौल के बारे जिक्र किया गया था और मेडिकल कॉलेज के माहौल को टॉक्सिक बताया गया है और 31 मई 2024 को ग्रुप सुसाइड की बात भी इसमें लिखी गई है। 

इस लेटर में लिखा है ”हमें लगा था Dr. Akansha maheshwari & Dr. Bala Saraswati की Susides के माहौल में कुछ सुधार आएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ सब वैसा ही है। हुआ तो बस कागज में दिखावा”

लेटर में यह भी लिखा था कि मुख्यमंत्री अगर लेटर पढ़ रहे हैं, तो माननीय आप तो हमारी परेशानी को समझिए। क्योंकि आपकी पुत्री ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई की है। हम भी आपके बच्‍चे जैसे ही हैं। इसे व्यर्थ की शिकायत न समझी जाए। हम चाहते हैं कि हम अच्छा काम सीखें। डिग्री लें और अच्छी मेडिकल सेवाएं दें, लेकिन, यहां का माहौल हमें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है।

गुमनाम चिट्ठी से गांधी मेडिकल कॉलेज में हड़कंप: लेटर में लिखी 31 मई को ग्रुप सुसाइड की बात; मेडिकल कॉलेज के माहौल को बताया टॉक्सिक, जांच कमेटी गठित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H