शब्बीर अहमद, भोपाल। पीजी की कॉउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) के जूनियर डॉक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गए हैं। जूनियर डॉक्टर रूटीन ओपीडी और ओटी में काम नहीं कर रहे हैं। इससे मरीजों परेशानी बढ़ गई है। जीएमसी के डीन को पत्र लिखकर हड़ताल की जानकारी दी है। अभी तक हड़ताल से जीएमसी के जूडा दूर थे। जूनियर डॉक्टर्स फिलहाल इमरजेंसी में सेवाएं दे रहे हैं। 

बता दें कि इससे पहले 29 नवंबर को भी नीट पीजी काउंसलिंग जल्दी कराने की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल में गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी शामिल हुए थे। वह सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड में सेवाएं नहीं दिया था। इनकी हड़ताल की वजह से करीब 12 ऑपरेशन टाल दिए गए थे। हालांकि कालेज प्रबंधन का कहना था कि जूनियर डॉक्टर्स की जगह कंसल्टेंट्स की ड्यूटी लगाई गई है। काम प्रभावित नहीं हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus