पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. इसी अभियान के बीच पुलिस ने आज दो स्थायी वारंटी जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. कुंआकोंडा पुलिस औऱ सीआरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. मामला कुंआकोंडा थाना क्षेत्र का ही है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने नक्सलियों को स्कूलपारा किडरीरास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों में डोर्रा उर्फ हुर्रा, राजा उर्फ राजेस उर्फ सुक्का शामिल है. दोनों कई बड़े वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. जो लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़कर नक्सलियों के लिए काम किया करते थे.
नक्सली डोर्रा उर्फ हुर्रा कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर हमला करने की घटना में शामिल था. इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. पटेल पारा निवासी बीमा कुंजाम की धारदार हथियार से हत्या करने जैसी घटनाओं में शामिल था.
दूसरा राजा उर्फ राजेस उर्फ सुक्का अपने अन्य सशस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर कुंजाम पारा निवासी रमेश कुंजाम के घर में घुसकर मारपीट कर रुपयों की लूट की घटना में शामिल था. इसके विरुद्ध भी माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी जारी किया गया था.
गिरफ्तार दोनों नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं. लंबे अरसे से माओवादी संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे थे. इनके द्वारा माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना, रोड खोदना, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना एवं पुलिस की रेकी करने का काम करना था. पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.