रामेश्वर मरकाम,धमतरी. जेल में बंद आरोपी को यदि जमानत मिल जाये तो उसे यह नही सोचना चाहिए कि अब वह जेल के बाहर खुली हवा में सांस ले सकता है. क्योकि जेल से बाहर आने के लिए सिर्फ जमानत मिलना ही काफी नहीं है बल्कि उसकी जेब में पैसे भी होना चाहिए और यदि उसके पास पैसे नहीं हैं तो वह जमानत मिलने के बाद भी जेल के बाहर नही आ सकता है. जिसका खुलासा इन दिनो वायरल वीडियो से हुआ है.
मामला धमतरी जेल का बताया जा रहा है जहां जमानत रिहा एक कैदी को लेने उसके परिजन जेल पहुंचे हुए थे लेकिन जमानत मिलने के बाद भी उस कैदी को जेल के बाहर नहीं निकाला गया. जब कैदी के परिजनों ने जेल में मौजूद मुख्य प्रहरी राजेन्द्र कुमार लकड़ा से कैदी को बाहर निकालने को कहा तो मुख्य प्रहरी ने उनसे पैसे की मांग की. कैदी के परिजनों ने जेल के मुख्य प्रहरी से कैदी को छोड़ने को बार—बार निवेदन करते रहे लेकिन मुख्य प्रहरी नही माना. बाद में कैदी के परिजनों ने 300 सौ रूपये जमा कर मुख्य प्रहरी को दिया. तब जाकर मुख्य प्रहरी ने कैदी को जेल के बाहर निकलने दिया.
जब जेल परिसर में यह रिश्वत का पूरा खेल चल रहा था उसी समय किसी ने इस पूरे मामले की मोबाईल में रिकार्डिंग कर ली. जो एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और उसने आनन फानन में रिश्वत लेने वाले जेल मुख्य प्रहरी राजेन्द्र कुमार लकड़ा को नोटिस थमा दिया है. साथ ही इस मामले की जांच के बाद दोषी प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन जेल अधीक्षक एस आर ठाकुर ने दिया है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V7S_7PqsPj4[/embedyt]