नई दिल्ली। न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने आज दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई. तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शर्मा को केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है.
न्यायमूर्ति विपिन सांघी का उत्तराखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर
न्यायमूर्ति विपिन सांघी, जो सतीश चंद्र शर्मा की नियुक्ति से पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे, उन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया. सतीश चंद्र शर्मा का जन्म 30 नवंबर 1961 को भोपाल में हुआ था. उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से 1984 में तीन स्वर्ण पदक के साथ एलएलबी डिग्री के टॉपर के रूप में स्नातक किया.
जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा 2008 में बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश
2003 में 42 वर्ष की आयु में न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था. वह 2008 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने. वह 11 अक्टूबर 2021 से तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (वीके सक्सेना), दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद दिखे. चीफ जस्टिस ने पद की शपथ लेने के बाद उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल का हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया.
देश के 6 हाईकोर्ट में मिले नए मुख्य न्यायाधीश
गौरतलब है कि देश के 6 हाईकोर्ट को रविवार को उनका मुख्य न्यायाधीश मिल गया. इनमें 5 न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को स्थानांतरित कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक