मुंबई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि भारत का मुख्य कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है. और अगर मौजूदा खिलाड़ी के लिए समय सही नहीं है, तो यह बहुत थका देने वाला हो सकता है. इसे भी पढ़ें : IPL में MS Dhoni के टॉप 7 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने में लग जाएंगे कई साल …
अमेरिका में टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड के पद छोड़े जाने के बाद अगले कोच को लेकर चर्चा अभी गर्मा है. ऐसे में आईपीएल सीज़न के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को कोचिंग देने वाले लैंगर से भारत के मुख्य कोच बनने की उनकी आकांक्षाओं के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया.
वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया ने चर्चा के दौरान लैंगर से पूछा कि क्या भारतीय बोर्ड ने यह पद संभालने के लिए उनसे संपर्क किया है, इस पर उन्होंने जवाब दिया, “भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच क्रिकेट में लगभग सबसे बड़ा काम होगा. पहला बड़ी संख्या में क्रिकेट खेलना, और बड़ी उम्मीदें. यह एक बड़ी चुनौती होगी. यह बहुत मजेदार होगा और यह आईसीसी खिताब जीतने का एक शानदार मौका होगा.”
इसे भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 9 लोग जिंदा जले, कई झुलसे
लैंगर ने भारत का कोच होने के नाते आने वाले भारी दबाव और कार्यभार का हवाला दिया, साथ ही यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ समान भूमिका निभाते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. 53 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “लेकिन इन सभी चीज़ों के साथ, समय का सही होना ज़रूरी है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ लगभग चार साल तक काम किया. यह सर्वव्यापी है. यह थका देने वाला है.”
भारतीय टीम पर जीत का काफी दबाव
उन्होंने कहा, “राहुल द्रविड़ शायद आपको वही बात बताएंगे और रवि शास्त्री भी शायद आपको वही बात बताएंगे. भारतीय टीम पर जीत का दबाव काफी है.“ उन्होंने यह संकेत जरूर दिया कि वह नौकरी के लिए साल में 10 महीने देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हो सकते. लैंगर ने कहा, “मुझे यकीन है कि नौकरी पाने वाला अगला व्यक्ति वास्तव में इस परियोजना का इंतजार कर रहा होगा.”
इसे भी पढ़ें : किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमला, भारतीय दूतावास ने दी छात्रों को ‘घर के अंदर रहने’ की सलाह…
विश्व कप जितना बड़ा है आईपीएल
लैंगर ने आईपीएल में दबाव की तुलना विश्व कप प्रतियोगिता से की और कहा कि यह दुनिया की सबसे अच्छी घरेलू प्रतियोगिता है. उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहूंगा – यह दुनिया की सबसे अच्छी घरेलू प्रतियोगिता है. मैं यह नहीं समझ सकता कि प्रतिस्पर्धा कितनी कठिन है. बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. बहुत सारी अच्छी टीमें हैं. प्रदर्शन पर बहुत दबाव है.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह वास्तव में कठिन क्रिकेट है. यह विश्व कप की तरह है. ईमानदारी से कहें तो यह विश्व कप जैसा ही दबाव है और मैं अब कुछ विश्व कप देख चुका हूं. यह आईपीएल के लिए एक बड़ा श्रेय है कि हम हर खेल में शोर के साथ क्षमतावान भीड़ के सामने इस तरह के मज़ेदार, मनोरंजक, विकसित क्रिकेट का निर्माण करने में सक्षम हैं. और हर रात एक खेल होता है.“
इसे भी पढ़ें : IPL 2024: पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे MI के ये 3 स्टार, हार्दिक पांड्या ने नहीं दिया 1 भी मौका
कैच ने किया एलएसजी का काम तमाम
एलएसजी के आईपीएल के वर्तमान सीजन से विदाई पर लैंगर ने कहा कि मैं बिल्कुल निश्चित नहीं हूं कि क्या हुआ, लेकिन हमारे कुछ गेम खराब रहे और इसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी. हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. हमने अच्छी शुरुआत की. मुझे मई के बारे में चेतावनी दी गई थी; हर कोई अप्रैल में है, लेकिन आप मई से कैसे गुजरते हैं, यह आईपीएल में बहुत महत्वपूर्ण है.
लैंगर ने कहा कि इस सीजन में गिराए गए कैच ने उनकी टीम को ‘खत्म’ कर दिया. “(यह) कुछ ऐसा है, जिससे हम चूक गए. हम जितना हो सके इसका विश्लेषण करेंगे, लेकिन यह निराशाजनक है क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छी टीम थी. हम अपने गेंदबाजों के चोटिल होने से चूक गए, जिससे फर्क पड़ा,”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक