Jyeshta Month 2024 Festival List : ज्येष्ठ महीने की शुरुआत 24 मई से हो गई है. ज्येष्ठ मास में शनि जयंती, वट सावित्री से लेकर बड़ा मंगल और गंगा दशहरा जैसे व्रत-त्यौहार आते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ का महीना हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना है. इस महीने में सूर्य अत्यंत ताकतवार हो जाता है और गर्मी भयंकर पड़ती है.
सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ का माह कहते हैं. ज्येष्ठ मास 21 जून तक रहेगा. 22 जून से आषाढ़ के महीने की शुरुआत हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं ज्येष्ठ में आने वाले त्यौहारों की लिस्ट और नियम के बारे में.
- संकष्टी चतुर्थी- 26 मई 2024
- पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024
- अपरा एकादशी- 2 जून 2024
- वट सावित्री व्रत- 6 जून 2024
- ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जंयती- 6 जून 2024
- विनायक चतुर्थी- 10 जून 2024
- मिथुन संक्रांति, महेश नवमी- 15 जून 2024
- गंगा दशहरा- 16 जून 2024
- गायत्री जयंती- 17 जून 2024
- निर्जला एकादशी- 18 जून 2024
- प्रदोष व्रत- 19 जून 2024
ज्येष्ठ माह में क्या करें और क्या न करें (Jyeshta Month 2024 Festival List)
1. इस महीने बाल गोपाल का अभिषेक करने का विशेष महत्व बताया गया है. इसके अलावा उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं और भगवान को चंदन का लेप लगाएं.
2. पशु, पक्षियों, जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था करें.
3. इसके अलावा आप राहगीरों के लिए भी पानी की व्यवस्था कर सकते हैं.
4. इस महीने में जरूरतमंद लोगों को छाते, अन्न, पेय वस्तुओं आदि का दान भी किया जा सकता है जिसे बेहद ही शुभ माना गया है.
5. किसी गौशाला में हरी घास का दान करें और गायों का ध्यान रखें.
6. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
7. इस महीने भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है क्योंकि कहते हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक