Jyoti Singh: बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। पटना से दिल्ली तक सियासी भागदौड़ मची हुई है। एक तरफ एनडीए ने जहां कल अपने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया। वहीं, महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बीते दिनों पीके से की थी मुलाकात
बता दें कि कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि ज्योति सिंह को वहां से टिकट नहीं मिला, इसलिए उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है।
पवन सिंह और ज्योति के बीच चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि बीते दिनों पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद काफी सुर्खियों में बना रहा। इस दौरान ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची थी, जहां काफी ड्रामा देखने को मिला था। इस दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
पवन सिंह ने आरोपों पर दी थी सफाई
हालांकि बाद में पवन सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर सफाई दी। पवन सिंह ने कहा कि, ज्योति जी का यह अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा? पवन सिंह ने कहा कि, जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था, लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।
‘कोई इस हद तक जा सकता है उम्मीद नहीं’
उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति के पिता ने उनसे विधायक बनाने की मांग की थी। “मैंने साफ कहा था कि यह हमारे बस की बात नहीं। लेकिन विधायक बनने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है, यह उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि हाल ही में पवन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य कई नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद से पति-पत्नी का यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें