Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आज बुधवार (8 अक्टूबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति सिंह ने कहा कि, पवन सिंह उन्हें बार-बार गर्भपात की दवा देते थे और उनके साथ मानसिक प्रताड़ना करते रहे।

मुझे खिलाई जाती थी दवा- ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने कहा कि, “पवन हर बार बच्चे की बात करते थे लेकिन मुझे दवा खिलाई जाती थी। इस सब से तंग आकर मैंने स्लीपिंग पिल खा ली। 5 अक्टूबर को मैं उनके आवास गई थी, लेकिन वहां मुझे अंदर जाने से रोक दिया गया। बाद में प्रशासन आया और थाने चलने को कहा गया। पवन और उनके भाई, दोनों अलग-अलग बातें करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पवन सिंह कभी उनका फोन नहीं उठाते और चुनाव के दौरान उनका इस्तेमाल किया गया। ज्योति सिंह ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के वक्त पवन ने मांग में सिंदूर डाला। उस समय कोर्ट में केस चल रहा था, लेकिन चुनाव से पहले मुझे याद किया गया। अब तलाक की अर्जी भी उनकी तरफ से दी गई है।

पवन सिंह ने बताई नहीं मिल पाने की वजह

ज्योति सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सवाल उठाया कि “ज्योति जी का यह अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा? पवन सिंह ने कहा कि, जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था, लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।

‘कोई इस हद तक जा सकता है उम्मीद नहीं’

उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति के पिता ने उनसे विधायक बनाने की मांग की थी। “मैंने साफ कहा था कि यह हमारे बस की बात नहीं। लेकिन विधायक बनने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है, यह उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि हाल ही में पवन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य कई नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद से पति-पत्नी का यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की पत्नी ज्योति के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, सोशल मीडिया में माहौल हुआ गर्म