रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी द्वारा स्वतंत्र प्रत्याशी ज्योति सिंह को वोट कटवा कहे जाने पर अब ज्योति सिंह ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने मनोज तिवारी को आदरणीय और बड़े भाई कहते हुए सम्मान जताया, लेकिन साथ ही उनके बयान को अनुचित बताया।
जनता ही देगी मनोज तिवारी को जवाब
रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह ने कहा कि उन्हें मनोज तिवारी के बयान से गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा,
अगर मैं किसी पार्टी की उम्मीदवार होती, तो मेरे पास पार्टी का सिंबल होता। मैं आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में इसलिए हूं, क्योंकि मुझे जनता का अपार समर्थन मिला है। 14 नवंबर को काराकाट की जनता ही इसका जवाब देगी।ज्योति सिंह ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों से जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिस स्नेह से अपनाया है, वह बताता है कि काराकाट का मूड इस बार कुछ नया लिखने वाला है।
कलाकारों का सम्मान जरूरी, उन्हें ‘नचनिया’ कहना अपमानजनक
भोजपुरी अभिनेत्री और नेता ज्योति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने सम्राट चौधरी द्वारा अभिनेता खेसारी लाल यादव को नचनिया कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा किसी कलाकार को ‘नचनिया-बजनिया’ कहकर संबोधित करना बेहद गलत है। हम सब कलाकार हैं और अपनी कला से लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं। अगर पार्टी को कलाकार इतने ही खराब लगते हैं, तो फिर उन्हें चुनावी मंचों पर भीड़ जुटाने के लिए क्यों बुलाया जाता है?
सम्मान और संघर्ष – यही असली पहचान
ज्योति सिंह ने कहा कि राजनीति में भी सम्मान सबसे अहम है। मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं, बल्कि अपनी बात को सम्मानपूर्वक रखना है। मैं काराकाट की जनता के बीच हूं, और मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी उन्होंने कहा चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह के बयानों ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। एक ओर वे खुद को जनता की उम्मीदवार बता रही हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं पर कलाकारों का अपमान करने का आरोप भी लगा रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि 14 नवंबर को काराकाट की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

