एसआर रघुवंशी, गुना: ढोल बजाने को लेकर कांग्रेस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव में बड़े बड़े वादों के साथ उतरे थे, लेकिन जनता ने उन्हें सटीक जवाब दे दिया है। कांग्रेस अब ट्वीट और ट्विटर तक ही सीमित रह गई है।

दरअसल, मंगलवार को हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में घायल हुए। इस मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। जिसमें लिखा कि आंखों में आंसू की जगह, जब ढोलक की थाप होती है, छटपटा उठती है मानवता, ये तो गद्दारी की छाप होती है। वीडियो में सिंधिया ढोल बजाते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका: जबलपुर महापौर बीजेपी में होंगे शामिल, वीडी शर्मा दिलाएंगे सदस्यता

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पांच दिवसीय दौरा जारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता गुना लोकसभा सीट पर अचानक बढ़ गई है। गुना संसदीय सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पांच दिवसीय दौरा जारी है। गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया RSS कार्यालय पहुंचे। प्रताप छात्रावास स्थित केशव स्मृति भवन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने RSS के पदाधिकारियों के साथ 40 मिनट तक विचार विमर्श किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया रात्रि 9 बजे संघ कार्यालय पहुंचे थे और ठीक 9 बजकर 40 मिनट पर कार्यालय के बाहर निकले।

विधायकी के रंग देखिए… दूसरे ही सत्र में आ गई बाइक वाले विधायक जी की लग्जरी कार

चालीस मिनट की मुलाकात बेहद गोपनीय रखी गई

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चालीस मिनट की मुलाकात बेहद गोपनीय रखी गई थी। जिस दौरान संघ कार्यालय में चर्चा का दौर चल रहा था उस वक्त विधायक पन्नालाल शाक्य ,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव कार्यालय के बाहर खड़े रहे। RSS कार्यालय में केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने की अनुमति दी गई।
जिले के पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा व प्रभारी कलेक्टर प्रथम कौशिक भी कार्यालय के बाहर पहरा देते रहे।

RSS कार्यालय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अचानक दस्तक देना गुना सीट पर दावेदारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया RSS कार्यालय की परिक्रमा लगाने लगे हैं। वहीं गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया धाकड़ समाज के किरार सम्मेलन में भी शामिल हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H