कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। चुनाव नजदीक आते ही ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस बीजेपी को टारगेट करने की बजाय सिंधिया पर निशाना साध रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सिंधिया जी को कांग्रेस की सरकार गिराने का फल BJP को देना चाहिए और 4 महीने के लिए सिंधिया जी मुख्यमंत्री बना देना चाहिए, क्योंकि इसके बाद तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी. डॉ. गोविंद सिंह के सिंधिया पर तंज को लेकर बीजेपी के मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और गोविंद सिंह को सपने में भी सिंधिया जी नजर आते हैं.

चंबल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे कांग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आक्रामक होती जा रही है. खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आक्रामक बयान बाजी कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि मैं सिंधिया को सीएम बनाने का पक्षधर हूं. मैं चाहता हूं कि सिंधिया जी को 4 महीने के लिए मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए. सिंधिया जी को जिस कांग्रेस पार्टी ने सींचा था वह उसे धोखा देकर गए, BJP को उसका फल उनको नवंबर तक सीएम बनाकर देना चाहिए. दिसंबर में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सचिवालय पर कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा.

जनप्रतिनिधियों को शिवराज सरकार का तोहफा: महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का बढ़ा मानदेय, अब इतनी मिलेगी सैलरी और भत्ता

डॉ. गोविंद सिंह के सिंधिया पर किए गए तंज को लेकर सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार किया है. सिलावट ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह का बयान टिप्पणी करने लायक ही नहीं है. सिलावट के मुताबिक कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह को तो सपने भी सिंधिया जी दिखते हैं. भाजपा में सीएम बनाने का फैसला आलाकमान करता है.

MP में चुनावी साल में तोहफे पर तोहफा: इन तीन जिलों में विकास प्राधिकरण अध्यक्ष की नियुक्ति, जानिए अब तक कितने नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus