राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी साल में लगातार नियुक्तियां कर रही है. एक बार फिर 3 प्राधिकरण में नियुक्ति हुई है. राजेश यादव देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाए गए है. राजेश यादव संघ के करीबी नेता हैं. पीतांबर टोपनानी कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही दिलीप शाह सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनाए गए. इन सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

इन्हें भी मिल चुका है कैबिनेट मंत्री का दर्जा

इससे पहले एमपी में कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है. निगम मंडलों में नियुक्ति के बाद कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. भागचंद्र उईके, रफत वारसी, भगवानदास गौराने, रामदयाल प्रजापति, रामलाल रोतेले, कृष्णमोहन सोनी, वेद प्रकाश शर्मा और घनश्याम पुरोनिया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष भगवानदास गोंडाने, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, बांस विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम पुरोनिया, मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रोतेले और मप्र राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा सरकार ने दिया. मप्र राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष भागचंद्र उईके, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी, मप्र योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.

शिवराज सरकार का फैसला: इन चार अभिकरण, संस्थान और मंडलों के अध्यक्षों को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त ,घुमक्कड़ और अर्धघुम्मकड जाति अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के भरतदास तिवारी, मध्यप्रदेश भवन और अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हेमंत तिवारी और मध्यप्रदेश शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के सुल्तान सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है.