CG Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी भी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. Read More – CG Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में 15.42 फीसदी हुआ मतदान, जानिए विधानसभावार वोटिंग परसेंटेज

इस बीच कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे. वहीं महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी अपने गृह ग्राम हर्राटार में मतदान की. मतदान करने से पहले रुपकुमारी चौधरी अपने घर में पूजा-अर्चना कर अपनी सास और परिवारजनों का आशीर्वाद लेकर मतदान केंद्र पहुंची.

निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 17.52, महासमुंद में 14.33 और राजनांदगांव में 14.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा

अंतागढ़ – 17.90 %

भानुप्रतापपुर – 21.00 %

डौंडी लोहारा – 18.19 %

गुड़रडेही – 14.50 %

कांकेर – 20.00 %

केशकाल – 20.57 %

संजारी बालोद – 15.41 %

सिहावा – 13.50 %

महासमुंद लोकसभा

बसना – 16,25 %

बिन्द्रानवागढ़ – 16,15 %

धमतरी – 11.00 %

खल्लारी – 15.34 %

कुरूद – 10.00 %

महासमुंद – 13.28 %

राजिम – 15.38 %

सरायपाली – 17,04 %

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 15.12 %

डोंगरगढ़ – 8.39 %

कवर्धा – 13.00 %

खैरागढ़ – 17.03 %

खुज्जी – 18.21 %

मोहला मानपुर – 20.50 %

पंडरिया – 13.00 %

राजनांदगांव – 14.53 %