धर्मेन्द्र यादव, निवाड़ी. नारियों को देवी का स्वरुप माना जाता है. अगर कोई अनजान लड़का उसे छू ले या बुरी नजर से देख तो तो बड़ा विवाद हो जता है. लेकिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रशासन ने लड़के और लड़कियों के बीच कबड्डी की प्रतियोगिता करवा दी. चौंकाने वाली बात यह है कि यह सबकुछ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के सामने हुआ. जब लड़के, लड़कियों को गेम के दौरान पकड़ रहे थे, इस दौरान केन्द्रीय मंत्री आपत्ति जताने के बजाय तालियां बजाते हुए दिखे.

दरअसल, यह सबकुछ हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पर जहां निवाड़ी में जिला प्रशासन ने युवा लड़कियों और लड़कों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवा दिया. केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक मुख्य अतिथि के तौर पर इसमें शामिल हुए थे. वहीं कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें मौजूद थे. लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं गया कि कबड्डी जैसे खेल की अपनी मर्यादाएं होती हैं, जिसमें लड़कों के ग्रुप या लड़कियों के ग्रुप के बीच ही खेल खेला जाता है.

इस मैच का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लड़के, लड़कियों को पकड़ रहे हैं जो अशोभनीय लग रहा है. साथ ही मर्यादा के विरुद्ध दिख रहा है.

इस कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर अब सियासत ने भी जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस प्रतियोगिता की निंदा की है. उन्होंने लिखा, ‘आज निवाड़ी (mp) में लड़की-लड़कियों के बीच में कबड्डी का मैच आयोजित किया गया। वरिष्ठतम सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीकजी,जिला कलेक्टर एवं एसपी मौजूद थे। लेकिन किसी ने इस मैच को रोकने के लिए नहीं कहा। सभी आनंद लेते रहे। यह बेहद शर्मनाक है।’

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कलेक्टर के खिलाफ तुरंत करवाई की मांग की है. साथ ही केंद्रीय मंत्री की वरिष्ठता का हवाला देते हुए उन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H