रोहित कश्यप, मुंगेली। कबीर पंथ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने एक बार से शराबबंदी का मामला उठा. कबीर पंथ के गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब ने मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने को कहा है. गुरु प्रकाशमुनि ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बंद किया जाना चाहिए. शराब समाज के लिए सबसे घातक है. समाज को विभिन्न प्रकाश की कुरीतियों से बचाने नशा बंदी होनी चाहिए. सरकार इस दिशा में गंभीरता से ध्यान और शराबबंदी का अपना वादा पूरा करे.

कबीर पंथ गुरु के इस बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे अवश्य पूरा करेंगे. शराबबंदी छत्तीसगढ़ में किया जाएगा. लेकिन उससे एक सामाजिक जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसमें समाज के नेतृत्व करने वाले सभी प्रबुद्ध वर्गों को आना होगा. धर्मगुरुओं को आगे आना होगा. आपके साथ मिलकर भी हम नशाबंदी का अभियान चलाएंगे. एका-एक शराबबंदी कर देंगे तो कच्ची-कच्ची शराब कि बिक्री होने लगेगी. मैं चाहूँगा को समाज के हर वर्ग को सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए.