कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज (शुक्रवार) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाढार में मध्यप्रदेश के जबलपुर से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार एको कार (CG 04 NF 3529) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जोरदार टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ग्राम बेसिन, जिला गरियाबंद के मांगुतीन प्रजापति पिता ऋषिराम और आरती चक्रधारी पति पोषण चक्रधारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी पहुँचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दो घायलों की स्थिति नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है.

प्राथमिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.