रायपुर. श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज एवं श्री क्षत्रिय ज्ञाति सेवा समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रफुल्ल भाई खोड़ियार (विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज) के कर कमलों से किया गया. इस अवसर पर महिला एवं पुरुषों को त्वचा रोग चिकित्सा विज्ञान में हो रहे उन्नति और कॉस्मेटिक सर्जरी के विषय में विस्तार से बताया गया.

समाज के घटक प्रमुख अनिल भाई चावड़ा ने बताया कि इस स्वास्थ्य कैंप करने के पीछे का उद्देश्य समाज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाओ का लाभ दिलाना है. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. खोड़ियार ने मधुमेह तथा इन दिनों फैलने वाले अन्य रोगों पर प्रकाश डालते हुए शिविर का महत्व बताया और बड़ी संख्या में इसका लाभ लेने की अपील भी की. डॉ. निवेदिता और डॉ. जेसल राठौड़ ने भी शिविर में अपना व्याख्यान दिया.

इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला मंडल प्रमुख वेलू बेन चावड़ा, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक प्रमुख हेमंत भाई गोहिल, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष कमलेश भाई टांक, मैरिज ब्यूरो प्रमुख भावेश भाई राठोड़, युवा महिला मंडल प्रमुख नीता बेन राठोड़ समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन उदय भाई वरु और दीपेन भाई राठोड़ द्वारा किया गया. वहीं 7 अप्रैल रविवार को ही रक्तदान शिविर भी आयोजित है. जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है.

श्री नारायणा अस्पताल के डॉक्टर देंगे विशेष सेवाएं

नारायणा अस्पताल के डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ. सतीश ज्योति, डॉ. अमितेश अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजना खेमका अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. शनिवार को कैंप 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. इसके अलावा नेत्र रोग और होम्योपैथिक और फिजियोथैरेपी के डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे.