स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत में तो शानदार खेल दिखाया, युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये युवा टीम अपने दमदार खेल के दम पर लगातार सुर्खियों में भी बनी रही, इस टीम की गेंदबाजी को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, क्योंकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में इस टीम की गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत रही, तो उसकी वजह रही कैगिसो रबादा हैं, कैगिसो रबादा इस टीम के स्टार खिलाड़ी हैं, जो लगातार विकेट हासिल करते रहे, और पर्पल कैप भी मौजूदा सीजन में अभी उनके पास ही है, क्योंकि इस रेस में अभी वो सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में कैगिसो रबादा ने जमकर रन लुटाए, 4 ओवर में 54 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 88 रन से शिकस्त भी मिली, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले तीन मैच से हार रही है.

कैगिसो रबादा का ये फ्लॉप प्रदर्शऩ आईपीएल में कई साल कई मैच और कई पारियों के बाद देखऩे को मिली है, इससे पहले कैगिसो रबादा इसी हैदराबाद के खिलाफ 2 मई 2017 को कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे, और उस मैच में 4 ओवर में 54 रन लुटाए थे.

कैगिसो रबादा मंगलवार को खेले गए अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, ये आईपीएल की 26 पारियों के बाद ऐसा हुआ है, जब उनके हर मैच में विकेट लेने का क्रम टूटा है, कैगिसो रबादा  इससे पहले आईपीएल के अपने हर मैच में विकेट हासिल करते रहे हैं लेकिन इस मैच में ये क्रम टूट गया.

आईपीएल-13 में कैगिसो रबादा 12 मैच में अब तक 23 विकेट हासिल कर चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में काफी आगे नजर आ रहे हैं आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है उन्होंने 30 मैचों में अब तक 54 विकेट हासिल किए हैं एक पारी में 21 रन देकर चार विकेट उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर है.