नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. वह कई मौकों पर खुद को शिवभक्त बता चुके हैं. यात्रा के दौरान वह अपनी कई तस्वीरें साझा कर रहे हैं. लेकिन पहली बार उनकी खुद की एक तस्वीर सामने आई है. अभी तक वह केवल पहाड़ और झरनों की तस्वीरें ही साझा कर रहे थे.

शुक्रवार को सामने आई इस तस्वीर में राहुल टोपी, चश्मा, जींस और जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है.

इससे पहले गुरुवार को भी राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी. जिसपर उन्होंने लिखा था कि विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.

जब राहुल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान पर्वतों, झीलों, तालाबों की तस्वीरें साझा कर रहे थे तो कई लोगों ने उनकी यात्रा पर सवाल उठा दिए थे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पूछा था कि क्या राहुल सच में तीर्थयात्रा पर गए हैं. कुछ लोगों का कहना था कि वह इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड करके साझा कर रहे हैं.

 

बता दें कि अपनी कैलाश यात्रा पर राहुल ने कहा था कि कैलाश जिसे बुलाता है वही जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, एक आदमी कैलाश तभी जाता है, ‘जब वहां से उसके लिए बुलावा आता है.

मैं इस मौके को पाकर बहुत खुश हूं और सक्षम हूं कि इस यात्रा के दौरान जो देख रहा हूं उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं.’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘मानसरोवर का पानी बहुत ही शांत है. वह सब कुछ दे देते हैं और कुछ खोते भी नहीं हैं. कोई भी उनसे पी सकता है. यहां कोई नफरत नहीं है. यही वजह है कि हम भारत के इस जल की पूजा करते हैं.’