हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने खरगोन हिंसा और उदयपुर घटना पर बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान जैसी घटना यूपी में होती तो तालिबानियों के खानदान का पता नहीं चलता। खरगोन दंगे (Khargone Riot) को लेकर कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने खरगोन को आशंकित करने की कोशिश की है। ऐसे मंसूबों को हम पनपने नहीं देंगे।
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय नगर पालिका चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने खरगोन पहुंचे थे। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाइक सहित शामिल हुए। मैरज गार्डन में सभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने बड़ी बात कही।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस इस देश में अब देश की समस्या बन गई है। भाजपा शासित राज्यों में अगर राजस्थान जैसी घटना होती तो ऐसा करने वाले तालिबानियों के खानदान का पता नहीं चलता। खरगोन दंगे को लेकर कहा लोगो को डरने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने खरगोन को आशंकित करने की कोशिश की है। ऐसे मंसूबों को हम पनपने नहीं देंगे। हिंदुस्तान-पाकिस्तान का जब मैच होता है तो और पाकिस्तान जीतता है तो हिंदुस्तान का नमक खाने वाले लोग फटाखे फोड़ते है। इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के घोषणा पत्र का विमोचन किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक