सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राहुल गांधी के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता राहुल गांधी जी ‘इमरान भाई’ की बात बोलते थे अब कमलनाथ को भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोलनी पड़ रही है अफसोस कि बात है.”

इसके साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कमलनाथ द्वारा उठाए गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के वीरता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना अच्छी बात नहीं. मैं कमलनाथ के बयान की निंदा करता हूँ. जहाँ तक इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं देश का विभाजन हुआ तो हमारे देश के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी प्रशंसा में कविता भी लिखी. जो अच्छा काम कांग्रेस के नेताओं ने किया उसकी हमने प्रशंसा की है, आगे भी अच्छा काम करेंगे तो हम प्रशंसा करेंगे. कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार के लिए सोचती है थोड़ा सा ब्राडमाइंड कांग्रेस का होना चाहिए.

दरअसल कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कहां सर्जिकल स्ट्राइक और कौन सी स्ट्राइक की. मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि यह पाकिस्तान की बात करते है, इन्हें ध्यान नहीं कि इंदिराजी की सरकार के समय 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने समर्पण किया था. यह उसकी बात नहीं करते यह राष्ट्रवाद की बात करते है. इन्होंने कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की कब की कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की है, देश को खुलकर बताइये.

वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा राष्ट्रवाद पर दिये गए बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि आपने उनके बयान को गलत समझा है उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया है. आपको बता दें झारखंड की राजधानी रांची में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राष्ट्रवाद जैसे शब्द में नाज़ी और हिटलर की झलक दिखाई पड़ती है. संघ प्रमुख ने कहा था कि राष्ट्रवाद जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसका मतलब नाज़ी या हिटलर से निकाला जा सकता है, ऐसे में राष्ट्र या राष्ट्रीय जैसे शब्दों को ही प्रमुखता से इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने इस वक्त आईएसआईएस, कट्टरपंथ और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे बड़ी चुनौती हैं.