हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंदौर दौरे को लेकर संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें उनके सवागत कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम की जमकर तारीफ की। कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे और सीएम डॉक्टर मोहन यादव में कई समानताएं हैं। लेकिन मैं उनसे एजुकेशन में पिछड़ गया। 230 विधायक में इकलौते विधायक है मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं। सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं। 

रविवार को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

प्रदेश में क्या होगी कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका?

प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय नेअपनी भूमिका पर कहा कि मैं वर्तमान में विधायक हूं, केंद्र में हूं, राष्ट्रिय महामंत्री हूं लेकिन आप लोग मुझे हल्के में ले लेते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह पीएम क्या एमपी के लायक भी नहीं हैं। मेरे विधानसभा में जिस वार्ड में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया उसी वार्ड से 8 हजार से अधिक वोटों से मैं जीता। 

यात्रियों से भरी बस पलटी: बोलेरो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, कई यात्री घायल, 2 लोगों के हाथ टूटे, इधर अलीराजपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत

संसद चर्चा के लिए है न की आंदोलन के लिए

विजयवर्गीय ने संसद में मचे हंगामे पर कहा कि दुर्भाग्य है विपक्ष के लोग संसद के अंदर आंदोलन कर रहे हैं। शायद जो उन्हें सजा मिली है उससे कुछ सीखें। राहुल गांधी ने जो किया है उसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूं।

30 बदमाशों ने टोल नाके में की तोड़फोड़: टोल कर्मियों को भी किया घायल; दो आरोपी गिरफ्तार, Video आया सामने

 पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद में जो भी कुछ हुआ वो अच्छा नही हुआ। संसद के परिसर में उपराष्ट्रपति का नकल निकालना गलत हैं। राष्ट्रपति का मजाक उड़ाना संसद के अंदर पद का अपमान है न की किसी व्यक्ति का। 

पद का सम्मान सबको रखना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि नेता को कार्यकर्ता फॉलो करते हैं इसलिए हमें सावधानी से काम करना चाहिए। संसद की सुरक्षा स्पीकर के अंदर है और उसके लिए उन्होंने सख्त निर्णय भी लिया हैं। संसद के अंदर चर्चा करनी चाहिए ना कि हंगामा जो कुछ संसद में हो रहा है यह गलत है।