ग्वालियर। राम मंदिर जन्मभूमि जमीन के कथित घोटाले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. विजवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ब्रांड के साधु-संत इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि जमीन बेचने वाला मुस्लिम है. रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ बीजेपी को मिल रहा है, उससे कांग्रेस परेशान हैं. इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह जैसे लोग सवाल उठा रहे हैं. आप जानते हैं कि संजय सिंह गलतबयानी को लेकर कई बार हाईकोर्ट में माफी मांग चुके हैं. ये लोग सिर्फ एक षड्यंत्र करते हैं.
इसे भी पढ़ें ः अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार से पूछा- जब 5 करोड़ आबादी का ऐसा हाल है.. तो CM ने 17 सालों में किया क्या?
दिग्विजय सिंह पर पलटवार
वहीं विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के धारा 370 पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह विवादित बयान देकर लगातार सामाजिक ताने बाने को तोड़ने का काम किया है. इसलिए उनके बयान को सीरियस नहीं लेता हूं. उन्होंने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह ने इस तरह का बयान दिया है तो सोनिया गांधी को अपना और पार्टी का रुख साफ करना चाहिए कि इस पर उनका क्या मत है.
इसे भी पढ़ें ः आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की हुई मौत, बकरी चरवाहा हुआ घायल
महंगाई भारत में नहीं, पूरे विश्व में हैं
देश में बढ़ी महंगाई पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन गई है. इसलिए ऐसा नहीं है कि विदेशों में महंगाई कम है और भारत में ज्यादा. पूरे विश्व बाजार में तेजी है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कहा कि प्रदेश के मंत्री इस बारे में सवाल पूछे और उन्हें मीडिया राय दे.
बंगाल में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया
बंगाल के हालात के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल हमारे नेताओं के लिए बंजर था. मोदी जी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. बंगाल में हम 25 गुना ज्यादा सीटें लाये हैं, जो देश के इतिहास में पहली बार है. उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा में भगवा और ब्लू कलर है. यानि वहां TMC और भाजपा ही है. सदन में कांग्रेस और सीपीएम की एक भी सीट नहीं है.
शिवराज ही रहे सीएम
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की. विजयवर्गीय ने पवैया के घर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय से जब सीएम शिवराज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अभी वर्तमान में हमारे नेता है और मैं तो चाहूंगा सीएम शिवराज अपने पद पर बने रहे.
इसे भी पढ़ें ः अचानक भरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार, 1 मजदूर की मौत
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक