हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। हदासे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और जेसीबी की मदद से मृतक के शव को मलबे से बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक इंदौर के तुकोगंज इलाके में एक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। बुधवार को निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान घटनास्थल पर एक मजदूर बिल्डिंग के नीचे ही दब गया। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और मजदूर को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हादसे की जानकारी मिलने पर मंत्री तुलसी सिलावट भी मौके पर पहुंचे। मजदूर के परिजनों को सरकार की तरफ से 1 लाख रूपए सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।त

बहरहाल, बिल्डर शैलेंद्र जैन द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग की परमिशन को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्री ने बिल्डर और ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें