हेमंत शर्मा,इंदौर। बीजेपी के संसदीय बोर्ड में फेरबदल और सीएम शिवराज का नाम हटने को लेकर वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी में सामान्य प्रक्रिया है. नए लोग भी बोर्ड में आए, शिवराज जी भी लंबे समय तक रहे हैं. इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. बीजेपी शिवराज जी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं अभी भी बंगाल का प्रभारी हूं. यहां किसी ने गलत खबर उड़ाई की प्रभार वापस ले लिया. बिहार घटनाक्रम को लेकर नीतिश कुमार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में लोग बोले कि ऐसा तो हमारे यहां होता है. गर्लफ्रेंड अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती है. ऐसे ही ही नीतिश जी ने नया साथ चुन लिया.
उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में भारत की स्वीकार्यता और साख बढ़ी है. पीएम मोदी का नेतृत्व सभी स्वीकार कर रहे हैं. रूस यूक्रेन युद्ध बताता है कि मोदी चाहे तो युद्ध विराम हो सकता है. रेवड़ी कल्चर से गरीब व्यक्ति को लाभ, लेकिन इसका वोट की राजनीति में परिवर्तित होना गलत है.
कमलनाथ को लेकर कहा कि वे 75 से ज्यादा के है. सत्ता में वापसी के सपने बुन सकते हैं. ऐसे सपनों से उनका समय कट रहा है. महंगाई के मुद्दे पर हुए सवाल पर कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था खराब है, उस परिप्रेक्ष्य में भारत की स्थिति बहुत अच्छी है. अमेरिका में भी बहुत धूमधाम से मना भारत का स्वतंत्रता दिवस. फ्रेंड्स ऑफ एमपी और भाजपा के सदस्यों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक