हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आज सुबह एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक नेता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) का बेहद ख़ास और करीबी था। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही युवक का बेहद अजीबो गरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। उसके पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया तो उसमे पुलिस प्रशासन क्या कर सकता है। ऐसा तो नहीं है कि 10-20 मर्डर हो गया है।
Indore BJP Leader Murder: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह
दरअसल आज बीजेपी नेता और युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई है। इस पर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। हत्यारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसके लिए जिला प्रशासन से कहा है। वह पार्टी का पदाधिकारी था और अच्छा कार्यकर्ता था। ऐसी जानकारी मिली है कि उसके पड़ोसी ने उसे मारा है। उनके पारिवारिक क्या झगड़े थे यह मुझे मालूम नहीं है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर तो यहां का बहुत अच्छा है। 10-20 मर्डर हो गए ऐसा कहीं भी नहीं है। छुटपुट घटनाएं हैं। पड़ोसी ने कर दिया तो उस पर पुलिस प्रशासन भी क्या कर सकती है। कोई गैंगवार चल रहा है ऐसा भी नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक