प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में साइकिल चोरी के विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते ईट-पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।

साइकिल चोरी के शक से बढ़ा विवाद

एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव निवासी वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया था। संदेह के आधार पर उन्होंने मखबूल मियां के बेटे रौशन पर चोरी का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में दोनों ओर से जमकर ईट-पत्थर चले। फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

14 लोग हिरासत में, गांव में पुलिस बल तैनात

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को शांति बनाए रखने की अपील की। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और रातभर मोबाइल गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की पुनरावृत्ति न हो।