Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां जेल में बंद एक कैदी ने सुसाइड करने की कोशिश की. कैदी ने धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. घटना के तुरंत बाद कैदी को सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के PMCH रेफर कर दिया गया. बता दें कि यह कैदी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड का प्रयास

घायल कैदी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के अभिनंदन दुबे के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में भभुआ जेल में बंद था. सदर अस्पताल भभुआ के इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि कैदी ने लोहे के हसुए से खुद को घायल किया है. घायल कैदी अभिनंदन दुबे ने बताया कि, जेल में उसे हर दिन काम करना पड़ता था, फिर भी जेल के सिपाही उसे डंडे से पीटते थे. इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने सुसाइड का प्रयास किया.

लव मैरिज के बाद की थी पत्नी की हत्या

बता दें कि घायल कैदी ने 26 दिसंबर की रात अपनी पत्नी पूनम कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह शव को नहर में फेंकने जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिनंदन को महिला के शव के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

घटना का खुलासा करते हुए भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया था कि पूनम कुमारी और अभिनंदन दुबे के बीच 2020 से अफेयर था और 2022 में दोनों ने लव मैरिज की थी. पूनम बिंद जाति से थी जबकि अभिनंदन ब्राह्मण जाति से. शादी के बाद, अभिनंदन को समाज से लगातार ताने मिल रहे थे कि उसने एक छोटी जात की लड़की से शादी की. इस सामाजिक दबाव के चलते, अभिनंदन ने अपनी पत्नी की हत्या करने का निर्णय लिया.

मामले को दबाने में जुटा प्रशासन

कैदी द्वारा प्राइवेट पार्ट काटने के मामले पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. वहीं, अस्पताल में मौजूद जेल प्रशासन ने मीडिया कवरेज रोकने की कोशिश की, जिससे घटना की जानकारी छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह घटना जेल में कैदियों के साथ हो रहे व्यवहार और सामाजिक दबाव के कारण उत्पन्न मानसिक तनाव को उजागर करती है. कैदी ने सुसाइड की कोशिश की और प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश भी की गई. पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है, जिससे मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 4 लोगों को घर में किया बंद, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, 2 की मौत, 2 घायल