प्रमोद कुमार/कैमूर। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कैमूर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अवैध हथियार और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि 50 हजार के इनामी अपराधी अजीत यादव फरार हो गया।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

भभुआ अनुमंडल पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में जेल से रिहा हुआ कुख्यात अपराधी अजीत यादव अपने गाँव में फिर से हथियार लहराते हुए देखा जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी मनोरंजन भारती के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बुधवार की रात अजीत यादव के घर पर छापेमारी की।

फरार हुआ अजीत यादव, भाई गिरफ्तार

पुलिस के पहुंचते ही अजीत यादव मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका भाई सुजीत यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान घर से एक एकनाली राइफल, एक दोनाली राइफल और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर लिया है और सुजीत यादव से पूछताछ की जा रही है।

अजीत यादव पर पहले से हैं कई मामले

पुलिस सूत्रों के अनुसार अजीत यादव का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उस पर कई संगीन मामलों में आरोप लगे हैं, जिनमें लूट, रंगदारी और गोलीबारी के मामले शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर कैमूर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस कर रही लगातार छापेमारी

भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि अजीत यादव जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में लौट आया था। गाँव में हथियार लहराने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान उसका भाई गिरफ्तार हुआ है, जबकि अजीत की तलाश जारी है।

चुनाव से पहले बढ़ाई गई निगरानी

चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जिलेभर में छापेमारी और निगरानी अभियान चला रही है। संवेदनशील इलाकों में विशेष टीमें गठित की गई हैं ताकि अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई जा सके। कैमूर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।