Kaimur News: कैमूर जिले में पुलिस द्वारा एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मोहनिया का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिहार पुलिस के कुछ जवान पर सड़क पर गिरा-गिराकर एक शख्स को पीट रहे हैं. इस दौरान वहां आस-पास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
हफ्ता नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर की पिटाई
आरोप है कि मोहनिया बार्डर पर एक एएसआई और दो होमगार्ड मिलकर वसूली कर रहे थे. एक ट्रक चालक ने पैसे देने से मना किया तो इन तीनों ने ना केवल बुरी तरह से पिटाई की, बल्कि डंडे के दम पर धकेलकर थाने में बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो राजद ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिहार सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
‘अधिकारियों को चुकाना है डबल डीके टैक्स’
राजद ने घटना का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, भाजपा नीतीश का राज है! बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो मानसिक संतुलन खो चुके नीतीश बाबू और भाजपाई चुनाव में दबाकर आम जनता के पैसे उड़ाएंगे!
एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड
मामले के तूल पकड़ने पर एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया. वहीं, दोनों होमगार्ड की सेवाएं खत्म करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. एएसआई की पहचान डायल 112 में तैनात प्रभात कुमार के रूप में हुई है. इसी वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति ट्रक चालक है. पुलिसकर्मी चेकपोस्ट पर उगाही कर रहे थे, वहीं यह ट्रक चालक पैसा देने में आनाकानी कर रहा था. इसी बात पर भड़के एएसआई ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 22 साल के युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, शव को पानी भरे आहर में फेंका
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें