एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ी थी कि एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटों आई हैं और उनकी मौत हो गई है. ये खबर तेजी से फैल गई थी. वहीं, अब इन अफवाहों पर काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है.

काजल ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है. इस स्टोरी में अभिनेत्री ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अपने फैंस को अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं दुनिया में नहीं हूं.) और सच कहूं तो यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने आगे लिखा, ‘ईश्वर की कृपा से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें. आइए अपनी ऊर्जा सकारात्मकता और सच्चाई पर केंद्रित करें.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
‘कन्नप्पा’ और ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं काजल
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को आखिरी बार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) में देखा गया था. साथ ही वो इसी साल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी नजर आई थीं. हालांकि, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक