दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ रुपये के कीमती कलश मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुआ कलश बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी किए गए थे। फिलहाल एक कलश की बरामदगी हो चुकी है, जबकि बाकी दो की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

दिल्लीवासियों को 5 दिन बाद राहत, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ग्रस्त इलाकों में हालात सुधरने लगे

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान वहां रखा गया सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कलश केवल बहुमूल्य धातु और रत्नों से सजा आभूषण नहीं था, बल्कि जैन समाज के धार्मिक आयोजनों में प्रतिदिन होने वाली पूजा का अहम हिस्सा भी था।

जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक अहम सुराग मिला। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि धोती पहना एक शख्स बड़ी चतुराई से पूजा स्थल तक पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर कलश को अपने झोले में डालकर फरार हो गया।

खुद रिसर्च करिए और कुछ नया सोचिए… PM मोदी ने वर्कशॉप में BJP सांसदों को दिया सुझाव

क्राइम ब्रांच ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुआ कलश बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी किए थे। फिलहाल एक की बरामदगी हो चुकी है, जबकि बाकी दो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बरामद कलश में लगभग 760 ग्राम सोना और करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न (हीरा, पन्ना, माणिक्य) जड़े थे। यह कलश लंबे समय से जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठानों में रोजाना होने वाली पूजा का अहम हिस्सा रहा है।

‘ये मेरी आखिरी चेतावनी है, नहीं माने तो अंजाम बुरा होगा…’, डोनाल्ड ट्रंप ने अब किसे दी धमकी? कहीं निशाने पर फिर भारत तो नहीं?

आयोजन समिति के सदस्य पुनीत जैन ने बताया कि यह कलश लंबे समय से रोजाना के पूजन-अनुष्ठानों में विशेष मंच पर स्थापित किया जाता था। इस मंच पर केवल पारंपरिक परिधान पहने अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति रहती है। पुलिस अब बाकी दोनों कलश और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक